Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
5 Sep 2022 · 1 min read

*अटल जी की चौथी पुण्यतिथि पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि*

अटल जी की चौथी पुण्यतिथि पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि

श्री वेंकटेश्वर यूनिवर्सिटी में “भारतरत्न अटल बिहारी वाजपेयी” पर अनुसंधान कार्य पूर्ण करने वाली यूनिवर्सिटी की पहली शोधार्थी बनी लेखिका नीरू मोहन ’वागीश्वरी’

एक ध्रुवतारा अमर… प्रकाश था अलौकिक,
छिप गया है बदलों की ओट में ।
अटल था वाणी से, कर्तव्यों से न डिगा था ,
कर्मयोगी था वह …कलम का पुजारी ।

वरिष्ठ लेखिका, कवयित्री नीरू मोहन ’वागीश्वरी’ श्री वेंकटेश्वर यूनिवर्सिटी अमरोहा की पहली शोधार्थी बनी जिन्होने भारतरत्न अटल बिहारी जी पर अनुसंधान कार्य पूर्ण किया है इससे पूर्व भी अन्य विश्वविद्यालयों में और महाविद्यालयों में अटल जी पर शोध कार्य हुए है परंतु यह अपने आप में विशेष हैं क्योंकि 13 अगस्त 2022 को श्री वेंकटेश्वर विश्वविद्यालय के सभागार में डॉ राखी उपाध्याय देहरादून, यूनिवर्सिटी के डॉयरेक्टर महोदय एवम् अन्य प्रोफेसर के समक्ष इस अनुसंधान कार्य को मौखिकी के उपरांत पूर्णतः प्राप्त हुई। यह महीना उनकी पुण्यतिथि का भी है। आज से चार वर्ष पूर्व दिनांक 16 अगस्त 2018 को उनकी आत्मा परमात्मा में विलीन हुई थी। वे हम सभी के मध्य चाहे अपने स्थूल रूप में न हो परंतु सूक्ष्म रूप में सदैव विद्यमान रहेंगे और अपने व्यक्तित्व की ज्योति से हमारा मार्ग प्रशस्त करते रहेंगे।

Loading...