Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
1 Sep 2022 · 1 min read

स्वाधीनता संग्राम

स्वाधीनता संग्राम

दिग् दिगंत दप दप दमकती तलवार थी,
चपला चमकती चपल चमकार थी I
तूफानों के वेग से प्रचंडती प्रहार थी,
भारती भवानी की विकट ललकार थी ।I
गंग की अनंग धार अंग अंग काटती,
रिपु को विखंड कर मुंड मुंड पाटती I
अस्त्र शस्त्र वस्त्र जैसे भूत न भविष्य में,
भूत को भविष्य के प्रहार से प्रखारती ।।
आन बान शान के निशान नहीं मिटते,
काल के कराल भाल जहाँ नहीं टिकते ।
सिंह के निनाद से विषाद काट काट के,
बैरियों के वंश जहाँ ध्वंस से सिमटते ।I
शत्रुओं के बीच हर हर हहरा गई,
हर हर महादेव घोष घहरा गई।
रुंड मुंड झुंड सुंड सुंड काट काट के,
कालिका की जीभ रक्तबीज को हरा गई ।।
अग्नि से विशाल विकराल ज्वाल लाल थे,
भारती के भाल की मिसाल बाल पाल थे ।
भृकुटी तनी तो साक्षात् महाकाल थे,
हिन्द के ये लाल देश प्रेम की मिसाल थे ।।
लाल लाल लहू की पुकार ये पुकारती,
सीने में धधक रही ज्वाला जयकारती ।
युद्ध की विभीषिका के बाद के विकास में,
गूँज रहा एक जयगान जय भारती ।
भारती के भाल का तिलक आज कर लो,
नाड़ियों में खून की झलक आज भर लो ।
देखना जो देश का भविष्य आसमाँ पे हो,
काल के कपाल काट-काट के कुचल दो ||
प्रकाश चंद्र
(M) : 8115979002

Loading...