*आई भादो अष्टमी*【 कुंडलिया 】

आई भादो अष्टमी【 कुंडलिया 】
°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°
आई भादो अष्टमी , नभ में काले मेघ
दर्शन करने सृष्टि का , आए मानो वेघ
आए मानो वेघ , उफनती यमुना मैया
कहती आओ कृष्ण ,पार हो जगत खिवैया
कहते रवि कविराय , हँसे ब्रज में कन्हाई
मधुर लिए मुस्कान , पालकी देखो आई
°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°
वेघ = भगवान शंकर
°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°
रचयिता : रवि प्रकाश ,बाजार सर्राफा
रामपुर (उत्तर प्रदेश)
मोबाइल 99976 15451