Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
29 Aug 2022 · 1 min read

काँच सा नाजुक मेरा दिल इस तरह टूटा बिखरकर

काँच सा नाजुक मेरा दिल इस तरह टूटा बिखरकर
पत्थरों के वार सहकर हो गया ये आज पत्थर

प्यार की बरसात में भीगा हुआ रोता रहा दिल
जब भँवर में छोड़कर उसको गया उसका ही साहिल
पर किनारे आ गई मैं हाथ लहरों का पकड़कर
काँच सा नाजुक मेरा दिल इस तरह टूटा बिखरकर

पास आ आकर मुझे ही आइना सबने दिखाया
सब किया मेरा भुलाकर गलतियों को ही गिनाया
मैं झुकी जितना,दिखाया उतना ही मुझको अकड़कर
काँच सा नाजुक मेरा दिल इस तरह टूटा बिखरकर

आँसुओं के साथ है अब खिलखिलाना मुस्कुराना
कंटकों के बीच से ही है मुझे रस्ता बनाना
आ गया पीना मुझे अपमान के भी घूँट हँसकर
काँच सा नाजुक मेरा दिल इस तरह टूटा बिखरकर

29-08-2022
डॉ अर्चना गुप्ता

Loading...