*दो टॉवर बदनाम (कुंडलिया)*

दो टॉवर बदनाम (कुंडलिया)
_________________________
गिरते देखे देश ने, दो टॉवर बदनाम
करता है कानून यों, निर्मम अपना काम
निर्मम अपना काम, नियम भारी पड़ जाते
उनकी अद्भुत गूॅंज, दूर तक सब सुन पाते
कहते रवि कविराय, गलतियों से जब घिरते
चाहे जितने उच्च, कटे पेड़ों-से गिरते
—————————————-
रचयिता : रवि प्रकाश
बाजार सर्राफा
रामपुर उत्तर प्रदेश
मोबाइल 99976 15451