*निष्कामी (कुंडलिया)*

निष्कामी (कुंडलिया)
_______________________________
निष्कामी का अर्थ यह, जिस के उच्च विचार
राग-द्वेष से जो रहित, अनासक्त व्यवहार
अनासक्त व्यवहार, न माया जिसे लुभाए
कभी नहीं जो व्यक्ति, लोभ से डिगने पाए
कहते रवि कविराय, सदा सद्पथ अनुगामी
धन्य-धन्य वह श्रेष्ठ, महा-आत्मा निष्कामी
________________________________
रचयिता : रवि प्रकाश
बाजार सर्राफा
रामपुर उत्तर प्रदेश
मोबाइल 99976 15451