Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
17 Aug 2022 · 2 min read

*सत्संग-प्रिय श्री नवनीत कुमार जी*

सत्संग-प्रिय श्री नवनीत कुमार जी
••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
कोरोना के बाद से शायद ही कभी नवनीत जी के दर्शन हुए, अन्यथा वृद्धावस्था के बाद भी आप आनंदपूर्वक घूमते थे। आप की सक्रियता के क्या कहने ! फर्राशखाना में “राधा-कृष्ण सत्संग भवन” की स्थापना का श्रेय आपको ही जाता है । उस समय पंडित रवि देव रामायणी जी को साथ लेकर आपने सत्संग भवन की जड़ें जमाने के लिए जो परिश्रम किया, उसे याद करना अत्यंत प्रेरणादायक जान पड़ता है ।
उन्हीं दिनों मैंने भी अपनी एक पुस्तक का पाठ फर्राशखाना, राधा कृष्ण सत्संग भवन में आप से अनुमति लेकर कराया था । इस कार्य में आपको अत्यंत प्रसन्नता हुई थी ।
आप पूर्ण मनोयोग से हिंदू धर्म के आधारभूत सिद्धांतों को जन-जन के जीवन में पहुंचाना चाहते थे । सनातन धर्म की आधारशिला रामायण और गीता इन दो ग्रंथों पर टिकी हुई है । आप इन दोनों को ही लेकर आगे बढ़े और देखते ही देखते राधा कृष्ण सत्संग भवन, फर्राशखाना हिंदू धार्मिक गतिविधियों का एक अच्छा केंद्र बन गया ।
आप की दुकान मिस्टन गंज में भगवती बाजार में है । दुकान पर आप नियमित रूप से बैठते थे, चलाते थे । लेकिन उसके समानांतर अध्यात्म की धारा आपके जीवन में बराबर प्रवाहित होती रही । अनेक संतों को आपने सत्संग भवन फर्राशखाना में आमंत्रित किया । जब गीता-मर्मज्ञ पधारे थे, तो पूरा हाल खचाखच भर जाता था । संतो के ठहरने, भोजन, जलपान आदि की व्यवस्था आप स्वयं देखते थे।
आपके न रहने से एक प्राणवान व्यक्तित्व हमारे बीच नहीं रहा । आप की पावन स्मृति को शत शत प्रणाम ।(मृत्यु तिथि 15 अगस्त 2022)
—————————————
रवि प्रकाश, बाजार सर्राफा, रामपुर (उत्तर प्रदेश) मोबाइल 99976 15451

Loading...