Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
11 Aug 2022 · 1 min read

कच्चे धागे का मूल्य

कच्चे धागे का मोल

एक दूजे का हर पल अब से साथ होगा,
ऐसे साथ का पल पल सम्मान होगा।
खुद से सवाल पूछा, क्या उसको भी यही एहसास होगा?
जवाब आया..
‘हमारा हर दिन जन्नत और रिश्ता बड़ा खास होगा’ ।।

रक्षाबंधन पर्व भाई- बहन के पवित्र स्नेह का प्रतीक है। यह पर्व मात्र रक्षासूत्र के रूप में राखी बाँधकर रक्षा का वचन देने का ही नहीं, वरन प्रेम, स्नेह, समर्पण, संस्कृति की रक्षा, निष्ठा के संकल्प के जरिये समस्त हृदयों को बाँधने का वचन देने का भी पर्व है ।

सीमा टेलर (छिम़पीयान‌‌‌ लम्बोर)

Loading...