Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
10 Aug 2022 · 1 min read

तिरंगा मेरे देश का

*** तिरंगा मेरे देश का (दोहावली) ****
********************************

तिरंगा मिरे देश का,आन – बान है शान।
तीन रंग से है बना,मध्य अशोक निशान।।

घर – घर की मंडेर पर,बढ़ाता रहे मान।
लहर- लहर लहरा उठे,लहरे गति समान।।

आज़ादी है कीमती,दिए बहुत बलिदान।
थे लाल-बाल-पाल ने,वार दिए निज प्राण।

लाल लहू से था सना,आज़ादी का काज।
रग – रग रक्तक खोलता,कंधे बैठा बाज।।

पल मनसीरत आ गए,वक्त बड़ा अनमोल।
ध्वजारोहण हक मिला,खून बराबर तोल।।
********************************
सुखविंद्र सिंह मनसीरत
खेड़ी राओ वाली (कैथल)

Loading...