Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
7 Aug 2022 · 1 min read

दोस्ती में अक्सर

दोस्ती में अक्सर
••••••••••••••

कल से पक्का पक्का, no homework ki cheating
आज बचा ले यारा, कल से बात तेरी मानेंगे
नो ख़ुराफ़ाती, बस किताबों संग करेंगे meeting
Back बेंच पर बैठ कर, अब से
ना राजा रानी मंत्री सिपाही की सभा
ना ही कोई sleeping…।
Play ground की entry बंद,
Class room में बैठ कर,करेंगे बस reading reading…

दोस्ती में…अपने दोस्तों के मुस्कुराहट के लिए,
ऊटपटाँग साज़िशें करना भी माफ़ी॥
जो होए ग़ुस्से में दोस्त तो,
सुनाओ ख़ूब सारा फिर कहो,
अब कितना बोलोगे तुम, मुझे दे दो please माफ़ी॥

दोस्ती की कलाई पर भरोसे का सूत बाँधो।
दोस्ती के रंग को मक़सद मतलब से ना बाँचो॥

शंकर
जालोर

Loading...