Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
29 Jul 2022 · 1 min read

तेरी यादों का बरसता सावन

एक वह बरसात थी ,
जिसमें भीगा करता था तन मन ।
एक वह बरसात भी थी ,
जिसमें भीगा था कफ़न ,
तब से कितनी बरसते अाई और चली गई ,
मगर कम ना हुआ तेरा गम ,
और अब यह बरसात है ऐ रफी !
अब भी इन आंखों से तेरी यादों का बरसता है सावन।

Loading...