Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
28 Jul 2022 · 1 min read

दिल का प्यारा आ गया

* दिल का प्यारा आ गया *
*********************

दिल का प्यारा है आ गया,
मनमोहक मुखड़ा भा गया।

सुंदर सूरत सिर पर चढ़ी,
आँखों का तारा छा गया।

गजलें-नगमें सब नाम कर,
मधुरिम सा गाना गा गया।

नभ से ऊँचे सपने दिखा,
झोली में तारे पा गया।

मनसीरत रो पागल हुआ,
गम के बादल बरसा गया।
*********************
सुखविंदर सिंह मनसीरत
खेड़ी राओ वाली (कैथल)

Loading...