Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
21 Jul 2022 · 1 min read

वक्त

कविता

जिन्दगी
कुछ खट्टी
कुछ मीठी सी

आता है
समय ऐसा भी
जिन्दगी में
मिलती हैं जब
असफलताएं
हताश सा महसूस
करता है
इन्सान

देता है प्रेरणा
वक्त

कर्मठता से
प्रसन्नता से
उत्साह से
जियो जिन्दगी

जिन्दा है जिन्दगी
तभी तक
जब तक
है जीवन
गतिमान
कर गुजरने का
हो जज्बा

शान्त,
नि:शब्द सी
जिन्दगी
प्रेरित करती है
बढ़ते चलो
आगे बढ़ो

बनो दीपक
रोशन हो राहें
आसान हो
रास्तें

पहुंचे राही
मंजिल तक

कुछ इस तरह
जियो जिन्दगी
मेरे दोस्त

रह जायें
यादें
कुछ खट्टी
कुछ मीठी सी

संतोष श्रीवास्तव
भोपाल

Loading...