ना झुका किसी के आगे

ना झुका किसी के आगे, अब तक यहाँ मैं इतना।
ना किसी से प्यार मुझको, तुमसे मगर है इतना।।
ना झुका किसी के आगे—————–।।
मुझमें कमी है क्या, जो मदद किसी की चाहूँ।
जरूरत नहीं है किसी की, तू है मगर मेरा सपना।।
ना झुका किसी के आगे——————–।।
ना कभी मानी हार मैंने, ना मुफलिसी में रोया।
ना किसी से चाही दया, तेरा मगर हूँ खिलौना।।
ना झुका किसी के आगे——————-।।
मेरा ताब ही ऐसा है, आफताब हूँ हर नजर में।
करते हैं मुझको सलाम सब,मैं तुमको आदाब इतना।।
ना झुका किसी के आगे——————-।।
मुझको नफरत है हुर्रों से, कायल नहीं हूँ इनका।
ना इनकी करता हूँ तारीफ, तेरा दीवाना हूँ इतना।।
ना झुका किसी के आगे——————–।।
शिक्षक एवं साहित्यकार-
गुरुदीन वर्मा उर्फ जी.आज़ाद
तहसील एवं जिला- बारां(राजस्थान)
मोबाईल नम्बर- 9571070847