बहुत अच्छा लगता है ..

बहुत अच्छा लगता है हमें,
जब किसी शख्स को मजहब से ऊपर ,
उठकर इंसानियत निभाते हुए देखते है ।
बहुत अच्छा लगता है हमें ,
जब सब आपसी भेदभाव भूलकर,
मिलकर त्योहार मनाते हुए देखते है ।
बहुत अच्छा लगता है हमें,
जब विभिन्न भाषा बोलने वाले को ,
हिंदी बोलते हुए हम देखते हैं।
अपनी बात तो सब करते है ,
मगर बहुत अच्छा लगता है ,
जब अपने वतन के खातिर कुछ सोचते हुए ,
या फिक्र करते हुए देखते है ।
बहुत अच्छा लगता है हमें ,
जब घोर कलयुग में भी कुछ घरों में ,
जब श्रवण कुमार जैसी आज्ञाकारी और
माता पिता की सेवा करने वाली संतान ,
हम देखते हैं।
नारी जाति का जो सम्मान करे ,
और जो उनको समानता का अधिकार दे ,
तब भी बहुत अच्छा लगता हैं हमें ।
इस तरह की बहुत सी अच्छी बातें देखते है ,
जैसे प्रकृति और प्राणियों से प्रेम करते हुए देखना,
जो चाहे कभी कभी होती है रोज़ नही ।
फिर भी अच्छा लगता है ।
कुछ अच्छे लोगों को देखकर ,
या उनके बारे में सुनकर बहुत अच्छा लगता है।
काश ! इस धरती पर ऐसे अच्छे लोग ,
और जायदा हो जाए ।
तो धरती स्वर्ग बन जाए।
ऐसी कल्पना करना भी ,
कसम से बहुत अच्छा लगता है ।