Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
25 Jun 2022 · 1 min read

भारत को दो संत मिले

भारत को दो संत मिले,एक योगी एक मोदी।
ले लिया संपूर्ण भारत,जिन्होंने अपनी गोदी॥
जिन्होंने अपनी गोदी,देश के हित में कर दी।
संग-संग विकास के, कर रहे दूर दुख-दर्दी।
कहे ‘प्रेम’ कविराय, राष्ट्रीय दोनों गारद॥
गौरवान्वित हो रहा, इन्हीं से विश्व में भारत॥

-प्रेम फर्रुखाबादी

Loading...