Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
23 Jun 2022 · 1 min read

मायका

एक बेटी के कदम
जैसे ही मायके के
दरवाजे पर पड़ते है
मारे खुशी के उसके
पैर थिरकने लगते हैं
मायके के दहलीज आते ही
मन खुशी से झूमने लगते है।

घर का एक- एक कोना जैसे
खिंच रहा हो उसे अपने अंदर
पुरानी यादें यकायक
आँखों में छलकने लगते हैं
मायका के दहलीज पर आते ही
मन खुशी से झूमने लगते है।

हो ससुराल चाहे कितना भी अच्छा
मायका लगता बेटी को सच्चा
माता-पिता, भइया बहना
से मिलकर
जीवन के उमंग फिर से
जगने लगते है
मायका का दहलीज आते ही
मन खुशी से झूमने लगते हैं।

हँसी ठहाकों मस्ती का दौर
फिर से शुरू हो जाता है
रूखी-सूखी खानों में भी
एक नया स्वाद आ जाता है
प्यार और अपनत्व की खुशी
जीवन में एक नया जायका
लेकर आता है।
मायका का दहलीज आते ही
मन खुशी से झूमने लगता है।

इस जायके साथ जब
वह अपने घर को जाती है
मायका की खूशबू के साथ
ससुराल को वह महकाती है।
इसलिए बीच-बीच में बेटी को
मायका आना जरूरी है।
जीवन उमंग-तरंग भरा रहे
इसलिए मायका का सुख भी जरूरी है।

~अनामिका

Loading...