Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
18 Jun 2022 · 1 min read

समय करवट लेता है

समय करवट लेता है,
मालूम नहीं उसे,
जिनका ध्यान ईश्वर रखते हैं
.
बडे बडे दिग्गज
धराशायी हो गये..
संध्या होना, गोधूली छा जाना,
पक्षियों के कलरव बंद होना,
मुहूर्त में मुर्गे की बांघ,
दोपहर तक पशुओं का पेट भर लेना,
छांव पेड़ की जुगाली करना,
समय की करवट नहीं.
सह-संबंध है उसके निज व्यवहार की,
दो युगल के मिलन,
जीव से जीवन की उत्पति,
जीवन चक्र है
समय को अनुबंध करन की,
क्रिया है प्रतिक्रिया की,
उदर में गर्भ का उदय,
छाती में दूध का भरना.
करवट नहीं है समय की.
अनुबोधन है उसके.
.
गडे मुर्दे उखाडऩे की आदत,
वो इतिहास है,
जो सीख दे सकता है.
वर्तमान समय में सुधार कर
भविष्य इख्तियार करने को,
पैसा एक माध्यम है व्यवहार में,
सीख देता है, परीक्षा है,
स्वभाव में विनम्रता की,
जहां पैसा है, सेहत नहीं,
परख ले लेता है इमाम की,
कितना बदल सकते हो.
निष्फल निष्काम की,
पैसा है तो भगवता नहीं,
भगवता पर कब्जा है
विनम्र स्वभाव गरीब के.
समय करवट लेता है.
अमीर के आचरण की.
गरीब के चरित्र सम्मान की

Loading...