Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
18 Jun 2022 · 1 min read

सागर के मोती की तलाश है

सागर के मोती की
तलाश है
सागर की नहीं
पर क्या
सागर में उतरे बिना
सागर की गहराई नाप पाना
संभव है
सागर की तलहटी तक
पहुंचे बिना
क्या सागर के अंतिम छोर की
लंबाई नापना सरल है
मछली को आंख से दिखता नहीं
मछली को न आता हो तैरना तो
क्या मछली का सागर के जल की लहरों के बीच
रहना सहज है
लहर का लहर से मिलना फिर
आगे बढ़ना
लहर का लहर को बचाना
लहर का लहर को डूबाना
सूर्यास्त से पहले ही
रात का भ्रम पैदा करना और
आसमान में सूरज को
उगाने के लिए
चांद का सागर में
डूब जाना
क्या यह प्रकृति की कहानी
पर्याप्त है
किसी को यह समझाने के
लिए कि
जीवन की यात्रा अनंत है पर
इसमें स्थाई कुछ भी नहीं
बस पानी के न जाने क्या बुदबुदाते
बुलबुले से हैं
बस जो एक बार फूटे तो
कुछ भी नहीं बचता।

मीनल
सुपुत्री श्री प्रमोद कुमार
इंडियन डाईकास्टिंग इंडस्ट्रीज
सासनी गेट, आगरा रोड
अलीगढ़ (उ.प्र.) – 202001

Loading...