Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
12 Jun 2022 · 1 min read

ॐ शिव शंकर भोले नाथ र

ॐ शिव शंकर भोले नाथ र
तेरे ही नाम से चलती
मेरी हर एक साँस र (है)
ॐ शिव शंकर भोले नाथ र
हे जग में सबसे ऊँचा
ऊँचा तेरा नाम र (है)…

जो भी तुझे दिल से पुकारे
ले तेरा नाम है
तु दर्शन दे उसको
करे उसका कल्याण है
भरे तु उसके भण्डार है
हो उसकी हर मनोकामना पुरी
हो (वो) जिन्दगी से भव पार है

ॐ शिव शंकर भोले नाथ र
तेरे ही नाम से चलती
मेरी हर एक साँस र (है)
ॐ शिव शंकर भोले नाथ र

तु ही है इस जग का सृष्टिकर्ता
तु ही करता सबका उध्दार है
तेरे ही नाम से रोशन होता ये संसार है
हे तु मेरे दिल में बसता
हर कोई तेरा ही नाम जपता
हर जगह बस (मुझे) तु ही दिखता
ॐ शिव- शिव, शिव शंकर भोले नाथ र
दिल बार-बार पुकारे तेरा ही नाम र

ॐ शिव शंकर भोले नाथ र
तेरे ही नाम से चलती
मेरी हर एक साँस र (है)
ॐ शिव शंकर भोले नाथ र

हे तेरी शक्ति निराली
सबको सुख शान्ति देने वाली
हे सभी रूप अवतार तुम्हारे
तुम ही सब रूप उजागर करने वाले
हे सब तेरा ही ध्यान धरने वाले
तु धरता हर रूप है
तुझमें ही संसार का हर रूप है
ना कोई तुझसा देवता
ना कोई अवतार है

ॐ शिव शंकर भोले नाथ र
तेरे ही नाम से चलती
स्वामी की हर एक साँस र (है)
ॐ शिव शंकर भोले नाथ र,
***********************
Swami ganganiya

Loading...