Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
12 Jun 2022 · 1 min read

आदत सी होने लगी है

मेरे सपनो को पूरा करने में
तू मुश्किलें बेहिसाब देती है ,
तेरे इस रवैया से मुझे शिकायत सी होने लगी है ,
ऐ जिंदगी तुझसे लड़ने की आदत सी होने लगी है।
तेरे दर्द की वजह से मेरे जख्मो की हिफाजत सी होने लगी है ,
ऐ जिंदगी तुझसे लड़ने की आदत सी होने लगी है।
मैं पूरी सिद्धत् से मुस्कुराता हूँ
मगर अब शायद ज़माने को
मेरे दर्द की आहट सी होने लगी है ,
सच क्या है ये तो मैं जानता हूँ
मगर जिंदगी मुझे गलत मानने लगी है ,
ऐ जिंदगी तुझसे लड़ने की आदत सी होने लगी है।
तूने जिंदगी मे मुझे हमेशा तोफे मे संघर्ष ही दिया ,
तेरे इस संघर्ष से मुझे मोहब्बत होने लगी है ,
ये जिंदगी तुझसे लड़ने की आदत सी होने लगी है।

Loading...