Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
3 Jun 2022 · 1 min read

*श्री प्रदीप कुमार बंसल उर्फ मुन्ना बंसल की याद*

श्री प्रदीप कुमार बंसल उर्फ मुन्ना बंसल की याद
■■■■■■■■■■■■
सदैव जिनके चेहरे पर मुस्कान विराजती थी, वह श्री मुन्ना बंसल ही थे । जब भी राजद्वारा स्थित मेवा तथा जनरल आइटम की उनकी दुकान पर पहुँचो या दुकान के सामने से गुजरो ,वह प्रसन्न मुद्रा में बैठे हुए नजर आते थे। मानो सारी चिंताओं से मुक्त हों।
ग्राहक को संतुष्ट करने का उनका सबसे अच्छा तरीका यह था कि वह अच्छी क्वालिटी का सामान अपने पास रखते थे और जब हम उनसे किसी वस्तु के बारे में और उसकी गुणवत्ता के बारे में पूछते थे ,तब वह जो बात कह देते थे वह सोलह आने सच होती थी । दुकानदारी में ऐसी प्रतिष्ठा कम ही दुकानों को मिल पाती है ।
इधर साल – दो साल से जब भी जाना होता था ,वह फेसबुक पर हमारी पोस्ट की चर्चा अवश्य करते थे । कहते थे कि हम आपको पढ़ते रहते हैं । इस तरह वह मेरे खामोश पाठक अथवा यों कहिए कि मौन प्रशंसक थे । तीर्थ यात्राओं के जो विवरण मैंने लिखे थे वह उन्हें पसंद आए थे । यह सब बातें उनके स्वभाव और रुचि की साधुता को दर्शाती हैं। उनकी स्मृति को शत – शत प्रणाम !!
दिनांक 3 जून 2022 शुक्रवार
—————————————————
रवि प्रकाश
बाजार सर्राफा ,रामपुर (उत्तर प्रदेश)
मोबाइल 99976 15451

Loading...