Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
28 May 2022 · 1 min read

बहुत कुछ सिखा

बहुत कुछ सिखा
तुझसे जिन्दगी में मैंने।
बहुत मुश्किल था वो मिलना
जो पाके तुझे पाया मैंने।
समझना मुश्किल था
पर समझाया खुद को मैंने।
खुशियों के सागर में तैर रहा था मैं
खुद को प्रेम सागर में डूबाया मैंने।
तेरे लबों से जो बात निकली है
सच्च ही पाया उसे मैंने।
दिल है बेताब न जाने क्यो इतना
हर जगह आज तुझे ही पाया मैंने।
तेरे खुश मिजाज के अहसास ने डूबाया मुझे
अब जो डूबने में मजा आया है
वो ना कही और पाया मैंने।
**********************
Swami ganganiya
Mob no.6396066092

Loading...