Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
3 May 2022 · 1 min read

कहानियां

कंटीली राहों से गुजरकर ज़ज़्बातों में
कुछ कहानियां लिखी गयी किताबों में ,
उलझ गयी ज़ुल्फ़ों में वफ़ा की इस कद्र
कुछ कहानियां रह गयी बस यादों में ,
गुरुर था जिन्हे दौलत और शोहरत पे
वो कहानियां फँस गयी विवादों में ,
चाह कर वक़्त लिख सका न जिसे
अधूरी कहानियां बस गयी अहसासों में ,

Loading...