Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
2 May 2022 · 1 min read

विजया घनाक्षरी (लगान्त)

🙏
!! श्रीं !!
सुप्रभात !
जय श्री राधेकृष्ण!
शुभ हो आज का दिन !
🦚
विजया घनाक्षरी(लगांत)
*******************
धागे अति प्यारे लगे, बहना के नेह पगे,
भाई के हैं भाग्य जगे, राखी बन के शोभते ।
मन में उमंग भरें, नेह की फुहार झरें ,
प्यार को प्रगाढ़ करें, वचन देके मोहते ।।
आन भूल जाना नहीं, कर्म बिसराना नहीं,
पीठ को दिखाना नहीं, अड़ना ताल ठोकते ।
बहिनों का करें भला, जग ने है सदा छला,
कर देना दूर बला, वीर मुख न मोड़ते ।।
*
राधे…राधे…!
🌹
महेश जैन ‘ज्योति’,
मथुरा ।
***
🌵🌵🌵

Loading...