Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
20 Apr 2022 · 1 min read

" बुलंद हौसला "

डॉ लक्ष्मण झा “परिमल”

============

हम इस काबिल
भला हैं कहाँ
जो कोई हमारी
पीठ ठोके !
हमारी भंगिमाओं
को देखकर
कोई दो प्रेम के
शब्द ही बोले !!

अभिनेता तो हम
शायद ही बन
पाएंगे पर थोडा
अभिनय कर लेते हैं !
लेखक तो हम
ना बन पाए पर
कागज पर
कुछ लिख लेते हैं !!

मजे हुए अभिनेता
का अभिनय सब
देखा करते हैं !
अच्छे लेखक की
लेखनी को अच्छी
तरह लोग पढ़ते हैं !!

नेता तो कभी ना
बन पाए पर ना
गतिविधिओं से
ही जुड़ पाए !
ना विचारों को
कोई जान सका
ना उनको
कोई पढ़ पाए !!

कला का भी हमको
ज्ञान नहीं
लोगों की
पहचान नहीं !
पैतरा तो हम
कर लेते हैं
पर हम सही
पहलवान नहीं !!

हर नाचीज के
दिन भी कभी लौट
के आते हैं तब
बिगड़ी हुयी
हालात सुधर जायेंगे !
हमें तो तैरना भी
आता नहीं पर बुलंद
हौसला से एक दिन
सात समंदर
हम लाँघ जायेंगे !!

================

डॉ लक्ष्मण झा “परिमल”
साउंड हेल्थ क्लिनिक
एस.पी.कॉलेज रोड
दुमका
झारखंड
भारत

Loading...