Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
15 Apr 2022 · 1 min read

"संस्कार'

डॉ लक्ष्मण झा”परिमल ”
==============
भद्रता ,शालीनता ,
संस्कार,
और अच्छी सोच की ,
तालीम,
हमें अपने पूर्वजों ,
और परिवारों से मिलती है !
किताबों को लाख ,
पीस कर गले के नीचे ,
उतार लेने से,
हमें दिव्य ज्ञान की कुंजी ,
कथमपि नहीं मिलती है !
गलत लिखना ,
मर्यादा को लांघना ,
हमें शोभा नहीं देता !
कहाँ कैसे लिखा जायें ,
उसे हम सोच लें पहले ,
छुटा वाण फिर वापस नहीं आता !!
==================
डॉ लक्ष्मण झा”परिमल ”
साउंड हेल्थ क्लिनिक
डॉक्टर’स लेन
दुमका
झारखण्ड

Loading...