Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
12 Apr 2022 · 1 min read

पुराने खत

कुछ जला दिए होंगे उसने
कुछ अभी भी पड़े होंगे
अलमारी के किसी कोने में
है मेरी भावनाएं उनमें
है गवाह मेरे प्यार के वो
जो अभी भी है दफ़न
उसके दिल के किसी कोने में।।

चंद शब्द नहीं थे मेरे खत में
मेरे दिल के जज़्बात थे उनमें
जब जले होंगे वो खत तो
धुएं के गुबार निकले होंगे उनमें।।

छुपाया होगा आंसुओं को फिर
उस धुएं की आड़ में उसने
फिर याद किया होगा मुझको
कम से कम एक बार तो उसने।।

था प्यार बहुत गहरा हमारा
लेकिन नहीं मिला हमको किनारा
जो भी थी मजबूरियां उसकी
लेकिन बेवफ़ा नहीं था प्यार हमारा।।

देती थी सुकून उसकी नजदीकियां
करार भी आता था देखकर उसको
जब था प्यार दोनों तरफ बराबर
क्या मिला होगा उसे भूलकर मुझको।।

मेरे ये खत ही हैं अब यादें
उस सुनहरी समय की
जब बातें होती थी हमारी
अक्सर उससे प्रणय की।।

जलाकर इन बाकी खतों को भी
अब किस्सा ही खत्म कर दो
पुरानी यादों के इस बंधन से भी
अब तुम मुझको मुक्त कर दो।।

Loading...