√√ नौजवानों चल पड़ो【गीतिका】
नौजवानों चल पड़ो【गीतिका】
*********************************
(1)
अब जमाने को बदल दो, नौजवानों चल
पड़ो
भूख- बेकारी को हल दो, नौजवानों चल
पड़ो
(2)
लड़ रही है दुश्मनों से जान पर जो खेल कर
साहसी सेना को बल दो ,नौजवानों चल
पड़ो
(3)
देश को देते चुनौती देश के गद्दार जो
उनके मंसूबे कुचल दो ,नौजवानों चल
पड़ो
(4)
लूटने की साजिशें जिनके दिमागों में बसीं
देश का उनको न कल दो ,नौजवानों चल
पड़ो
(5)
वोट तो देना है लेकिन सोच कर ही दीजिए
देश को नेता असल दो ,नौजवानों चल
पड़ो
(6)
यह अराजकता- सुशासन में छिड़ी है जंग
फिर
जो गलत उनको मसल दो ,नौजवानों चल
पड़ो
(7)
नोट से सौदा पटाने वोट का जो आ रहे
कीमती उनको न पल दो, नौजवानों चल
पड़ो
:::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::;:::::::::::
रचयिता: रवि प्रकाश ,बाजार सर्राफा
रामपुर ,उत्तर प्रदेश
मोबाइल 99976 15451