Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
2 Apr 2022 · 1 min read

व्यथित आस्था

ढारती है
जल सबेरे
एक माता
मूर्तियों पर ।

आर्द्र तन है
शुष्क मन है,
वेदना में
भी लगन है ।
पीर सबकी
माँ हरेगी ।
धान्य से
कुटिया भरेगी ।

आस से भर
बँधा यौवन
लौट आती
पीर फिर घर ।

सिलसिला ये
चल रहा है,
घाव मन में
पल रहा है,
काम अपना
यह करेगा ।
नव दिनों में
यह भरेगा ।

पूजती है
देवियों को
आस, दुनिया
घूम फिर कर ।

चेतना
संकल्प धर्मा,
वेदना
आरूढ़ कर्मा,
व्रत रखा है
नव दिनों का ।
फल मिलेगा
सौ दिनों का ।

गा रही है
भजन,भगतें
रात में दृग-
बिंदु भर-भर ।

ढारती है
जल सबेरे
एक माता
मूर्तियों पर ।

— ईश्वर दयाल गोस्वामी ।

Loading...