Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
25 Mar 2022 · 1 min read

तुम नहीं कोई और था

दिल की गहराइयों से चाहा था जिसने
कायल है आज भी दिल जिसके अखलाक का
वो तुम नहीं कोई और था
वो कोई और था बढ़के आँसू पोंछे थे जिसने
लड़खड़ाते कदमों को दिया था सहारा
वो तुम नहीं कोई और था
तनिक उदास देख तड़प उठता था वो
जरा सी नम आँखें देख रो पड़ता था वो
वो वो था जो कहता तेरे लिए रब से टकरा जाऊँगा मै
गर चाँद से राहत मिले तो चाँद ले आऊँगा मै
जिसकी हर खुशी था मैं और मेरी खुशियाँ
वो तुम नहीं कोई और था
वो कहता था अपने रंजोगम मुझको उधार दे दे
दे दे ये मगमूम-ए-लम्हात सारे दर्द यार दे दे
कोशिश थी उसकी हर गम हर बला से दूर रखना
इबादत थी उसकी मुझे सिर्फ हँसते मुस्कुराते रखना
जिसने चराग जला अँधेरे को रोशनी दी
वो तुम नहीं कोई और था
उस दोस्त के एहसानो को मैं कैसे भुला दूँ या रब
कैसे मिटा दूँ उसकी यादों को अपने सीने से
गर रोता हूँ उसकी याद में रोने दो मुझे
तड़पता हूँ उसकी दीद को तड़पने दो मुझे
तुम्हारा क्या लिये लेता हूँ जो तुम शोर मचाते हो
ऐ हमदर्दी जताने वालों अजीज-ए-रफीको मुझसे
तुम तो वो हो जिसने मुझे जिंदा लाश बना दिया
अब क्या कहूँ तुम हो कौन और वो था कौन
M. Tiwari”Ayen” 9452184217

Loading...