Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
25 Mar 2022 · 1 min read

"कश्मीर फ़ाइल" फ़िल्म का दर्दनाक दृश्य - चन्द दोहों में

दोहा

1)-
दृश्य देखकर फ़िल्म का, समझो उनकी पीर।
आतंकी के दौर में, कैसा था कश्मीर।।

2)-
कश्मीरी पंडित सभी, निकाल दिए तत्काल।
बचते-बचते रह गये, गये काल के गाल ।।

3)-
सम्मुख रखकर लाल के, माँ का किया हलाल।
टुकड़े-टुकड़े कर दिया, ले आरे पर डाल।।

4)-
बन्दूकों की नौंक पर, थे माँ के सब लाल।
बेबस सब तकते रहे, डर से हो बेहाल।।

5)-
कब्र खोद कश्मीर में, दफ़न किये परिवार।
एक कतार में कर खड़ा, दिया सभी को मार।।

© डॉ० प्रतिभा ‘माही’
24/04/2022

Loading...