Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
16 Mar 2022 · 1 min read

जीवन

कहीं पे खुशी मिले कहीं पे मिलेगा गम
हम तो इसी को समझते हैं जीवन
एक जैसा ना रहेगा कोई भी हरदम
ऐसा ही होता है अपना ये जीवन
कहीं पे खुशी मिले कहीं पे मिलेगा गम
हम तो इसी को समझते हैं जीवन
यहीं पे हैं जन्मे यहीं पे मरेंगे
इन दोनों के बीच को कुछ तो कहेंगे
इसी बीच में यारों करने है सब करम
यारों इसी को कहते हैं जीवन
कहीं पे खुशी मिले कहीं पे मिलेगा गम
हम तो इसी को समझते हैं जीवन
रिश्ते औ नाते सब हमें है निभाने
हमको है यहाँ पे खुशी के गीत गाने
हमको यहाँ पे कुछ करके जाना है
हमको ये जीवन यूँ नहीं गँवाना है
इक बार ही यारों मिलता है जीवन
तो फिर व्यर्थ क्यों करेंगे इसे हम
कहीं पे खुशी मिले कहीं पे मिलेगा गम
हम तो इसी को समझते हैं जीवन
यहाँ पे हैं कब और कब ना रहेंगे
इसका पता तो किसी को नहीं है
इसीलिए अपना काम करते रहें हम
समय को कभी भी व्यर्थ ना करें हम
पता नहीं कब छिन जाएगा जीवन
तो फिर क्यों टाइम पास करेंगे हम
कहीं पे खुशी और कहीं पे मिलेगा गम
बालेन्दु इसी को समझते हैं जीवन
|| लेखक : यशवर्धन राज (बालेन्दु मिश्रा) ||
| हिन्दी प्रतिष्ठा, स्नातक प्रथम सत्र, कला संकाय |
|| काशी हिन्दू विश्वविद्यालय, वाराणसी ||

Loading...