Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
12 Mar 2022 · 1 min read

पैसों की भूख

पैसों की बुभुक्षा लगी सबकों
इन्हीं के लिए आज खलक में
होती लूट – पाट, मार – काट
पैसों का भूखा संप्रति मानुज ।

उभय ही सब कुछ जग में
इन्हीं की निमित्त से आज
होती है कई वैमत्य, कलह
पैसों का क्षुधालु फ़ी मनुष्य ।

युग्म ही आज इंसानों को
फ़रोशी कर रहा हमें ही
इसी का खेल-बेल आज
पैसों का तृष्णालु इंसान ।

धन- संपत्ति का पिपासु
इस जग के हरेक मानुष
दल्भ कर अर्जित धन को
पैसों का भूखा हर मानव ।

अमरेश कुमार वर्मा
जवाहर नवोदय विद्यालय बेगूसराय, बिहार

Loading...