Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
12 Mar 2022 · 1 min read

गिराना ही था तो कोई चांद का टुकड़ा गिराते

गिराना ही था तो
कोई चांद का टुकड़ा गिराते
किसी का घर रोशन करते
किसी बस्ती को आबाद करते
यह क्या
वहशी दरिंदों की तरह
आसमान से बारूद गिराये जा
रहे हो
घर के घर तबाह कर रहे हो
शहर के शहर उजाड़ रहे हो
सब कुछ बर्बाद कर रहे हो
सबको गुमराह कर रहे हो
सबको कितना सता रहे हो
कितना रुला रहे हो
उनकी सांसे छीन रहे हो
उन्हें एक दूसरे से बिछड़वा रहे हो
दिल में बसी उनकी सारी उम्मीदें
तोड़ रहे हो
मोहब्बत की कोई राह भी उनकी
तरफ न मोड़ रहे हो
यही सब अपने ऊपर घटा कर तो
जरा देखो
इसकी कल्पना मात्र से ही सिहर
जाओगे
तुम्हारे पैरों तले धरती खिसक
जायेगी
आसमान तक पहुंचना तो दूर की
बात
उसकी तरफ सिर उठाकर देखना भी
तुम भूल जाओगे
यह गुनाह तुम्हारा माफी के
काबिल नहीं
खुदा ने तुम्हें गर माफ कर भी
दिया तो क्या
जो कुछ गया
लोगों के हाथों से छिन
गया
उसे तुम वापिस कर पाओगे
उनके सहमे से
डरे से
मायूस चेहरे से
जंग के बादल की काली
तीर सी जख्मी करती
लकीरें हटा पाओगे
उनके लबों पर
एक पहली सी
प्यार भरी
मासूम
उनकी अपनी पहचान वाली
मुस्कान कभी लौटा पाओगे।

मीनल
सुपुत्री श्री प्रमोद कुमार
इंडियन डाईकास्टिंग इंडस्ट्रीज
सासनी गेट, आगरा रोड
अलीगढ़ (उ.प्र.) – 202001

Loading...