Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
7 Mar 2022 · 1 min read

बात

रिश्ते नातों में अलगाव होता है,
बातों का अपना प्रभाव होता है।

बने हुए रिश्ते टूट जाते हैं
बिगड़े हुए रिश्ते जुट जाते हैं
बातें दिल में घाव बना देती
खुशहाली में आग लगा देती

ईर्ष्या आदमी का स्वभाव होता है,
बातों का अपना प्रभाव होता है।

आंखों से आंसू बहते रहते हैं
वो जले पर नमक छिड़कते रहते हैं
आंखों से नींद कोसों दूर हो जाते
खुद को असहाय , मजबूर पाते

आदमी पे आदमी का दबाव होता है
बातों का अपना प्रभाव होता है

बुझे चेहरे जगमगाने लगते हैं
जब अपने वादा निभाने लगते हैं
खुशियों की बरसात होती है
बिखरी मोती फिर से पिरोती है

जीवन से दुबारा लगाव होता है
बातों का अपना प्रभाव होता है

नूर फातिमा खातून “नूरी”( शिक्षिका)
जिला- कुशीनगर
उत्तर प्रदेश

Loading...