Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
4 Mar 2022 · 1 min read

समझदारी एक ढोंग

आस्था की मान्यता.
और उस पर निर्वहन.
सहजता नहीं एक बंधन है.
इससे पार पाने के लिए.
स्वयं के प्रति जागरण और
मन की प्रकृति का अध्ययन
आवश्यक है.
.
एक दोहा…
समझदारी एक ढोंग है,
तरस खाये कौन,
जो बताये खौफ खाये
भला देखिए मौन.

Loading...