उम्र
उम्र
——
उम्र का क्या है
महज आँकड़ा भर है,
जन्म के साथ प्रारंभ हो
मृत्यु के साथ खत्म हो जाता है।
बिडंबना देखिए इस दुनिया की
हमें लगता है कि उम्र बढ़ रही है
मगर वो तो हरपल घट रही है,
उम्र हमेशा साथ रहकर भी
हमसे दूर होती रहती है।
इसलिए मशवरा देता हूँ,
उम्र के झाँसे में न आइए
मस्त रहिए,जीवन का उत्सव मनाइए
भले ही उम्र लगातार घट रही हो
पर जीवन भर साथ भी दे रही है।
उम्र के चक्कर में मत उलझिए
जीवन का आनंद उठाइए
उम्र को अपना दोस्त बनाइए
और खुलकर मुस्कुराइए।
सुधीर श्रीवास्तव
गोण्डा, उत्तर प्रदेश
८११५२८५९२१
© मौलिक, स्वरचित