Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
15 Feb 2022 · 1 min read

डरा सो मरा

डर डरकर जो जीवन जिआ करते है
डरकर ही **डर से वो *मरा करते है.
सीना तान कर जो *सामना करते है
वे ही आखिर *इतिहास *रचा करते है.

प्रधानमंत्री भले हों डर सबको लगता है,
डर डरकर ही वे साक्षात्कार से डरते है.
माननी न पड़ जाये बात किनारे करते हैं,
हाथ है साथ मगर सिर्फ़ ऊँगली करते है.

लिये फैसले जो भी हिम्मत पैसे बंधवाते हैं
बोली पूँजीपति लगाते है वे मौन ही रहते है
उस चुप्पी को तोड़ मन की बात वे करते हैं
लोगों को कर सामने आमने किनारे करते हैं

डर से डरने वाले आखिर डरकर ही मरते हैं
नेतृत्व में वे विरोधी की नहीं सुना करते हैं.
ऊँची लूची डींगें हाँक कर समर्थन जुटाए हैं
समर्थक और विरोधी तत्पर हमेश रहते है.

अंधभक्ति की विपरीत छांव ग्रहण बनकर.
दार्शनिक बुद्धि को देशद्रोही कहती आई है.
नहीं कोई नई परम्परा ये तो होती आई है.
अडचन नहीं सुहानी सूली पर चढा देती है.

Mahender Singh Hans

Loading...