Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
14 Feb 2022 · 2 min read

प्यार क्या है

जीवन साँसों के बिना नही चल सकता
जिंदगी प्यार के बिना नही चल सकती
प्यार क्या है
प्यार दिल की धड़कन है
प्यार भंवरे का गुंजन है
प्यार तपती धरती पे बादल की बूँदे है
प्यार जैसे कोई तपस्वी आँखे मूंदे है
प्यार फूल पे मंडराती तितलियां है
प्यार घर मे आँगन मे खेलती नन्ही गुड़िया है
प्यार मासूम बच्चे की किलकारी है
प्यार फूलोँ से सजी क्यारी है
प्यार मंदिर मे जलता हुआ दीया है
प्यार दिल से निकली हुई दुआ है
प्यार माँ का फैला हुआ आँचल है
प्यार पिता की आँखों मे बच्चे का कल है
प्यार बहन और भाई की मीठी तकरार है
प्यार ही सभी रिश्तो का आधार है
प्यार पत्नी के हाथों मे सजी मेहंदी है
प्यार सुहागन के माथे की बिंदी है
प्यार वतन के मिट्टी की खुशबु है
प्यार सैनिक की देश पे मिटने की आरजू है
प्यार नदियों का अविरल बहना है
प्यार धरती का सब कुछ चुपचाप सहना है
प्यार विधवा के आँखों का सूनापन है
प्यार किसी के विरह मे सूना आंगन है
प्यार सुबह खिली हुई सर्दी की धूप है
प्यार नन्ही कली का खिलता हुआ रूप है
प्यार खेत मे लहलहाती हुई फसल है
प्यार ग़रीब के सपने मे पलता कल है
प्यार मजदूर के पसीने की गाडी कमाई है
प्यार पिता के हाथों बेटी की विदाई है
प्यार ही गीता का अमर ज्ञान है
प्यार बुद्ध और महावीर का ध्यान है
प्यार किसी कवि की कविता है
प्यार सागर मे मिलती सरिता है
इस ढाई अक्षर मे सब कुछ समाया है
जिसने इसे समझ उस ही जीना आया है

दीपाली कालरा

Loading...