Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
13 Feb 2022 · 1 min read

हिज़ाब पर बबाल

हिज़ाब पर बबाल
**************
हिज़ाब पर आजकल,मच रहा है बड़ा बबाल।
नेता इस पर उठा रहे,भांति भांति के सवाल।।

हिज़ाब की आड मे, चल रहे है धार्मिक मतभेद।
इसके पीछे क्या छिपा जाने न इसका कोई भेद।।

करते इसकी आड़ में,समान अधिकारों की बात।
बात इसके पीछे और है,छिपी किसी से न बात ।।

कर्नाटक से दिल्ली तक,उठ रहे हैं इस पर सवाल।
हल इसका कोई नही,इसलिए मच रहा है बबाल।।

हिजाब का बीज बो रहे,जिस पर लगा है खिजाब।
इसको बोने न हम देगे,चाहे कितने करे वे हिसाब।।

आर के रस्तोगी गुरुग्राम

Loading...