Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
11 Feb 2022 · 1 min read

वेलेंटाइन स्पेशल (7)

(००7)
// वादा // (प्रॉमिस डे)

❤️❤️सिर्फ तेरा ही ख़्वाब मैंने आँखों पर सजाया है।

हाथो पे मेहँदी सनम तेरा नाम का लगवाया है।❤️♥️

❤️❤️सौभाग्य था हमारा चाहा जिसे उनको पाया है।

सात फेरे के बाद तुम्हें जीवन साथी बनाया है।❤️♥️

❤️❤️जो वादा किया था तुम से वो हमने निभाया है।

अपने इस दिल मे सिर्फ तेरा नाम लिखवाया है।❤️♥️

©® प्रेमयाद कुमार नवीन
जिला – महासमुन्द (छःग)

Loading...