Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
11 Feb 2022 · 1 min read

जो है, इश्क की बदोलत l

जो है, इश्क की बदोलत l
शरारत, न लाये आफत ll

बड़ी आशिकी है, जनाब l
खुदा दे है, बड़ी ताकत ll

मस्त सहे, धडकन, तड़पन l
आशिकी की, बड़ी कुदरत ll

इश्क रहे, ताजा ज़िंदा l
हिज्र आशिक को, न जहमत ll

विसाल हो या हो हिज्र l
मंजूर हर एक, किस्मत l

बदले, तोफा ए जन्नत l
आशिकी, कोई न कीमत l

मरने से पहले, हारे l
आशिकी पर, बड़ी लानत ll

अरविन्द व्यास “प्यास”
व्योमत्न

Loading...