Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
11 Feb 2022 · 1 min read

हर मां-बाप की तमन्ना...संतान के प्रति...

तेरे हो सपने पुरे
करते हैं दुवा रबसे..!
तू हैं आँखों का नूर,
जिगर का टुकटा,
जीवन की आश,
हो न कभी निराश..!!
हज़ारों करोड़ो में,
तू हैं एक कोहिनूर हीरा हमारा,
तेजस्वी हो भाग्य तेरा,
यही हैं…. हर वक्त,
तन मन की “प्यास”…!!!!

Loading...