Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
7 Feb 2022 · 2 min read

रामेश्वर के लाडले कलाम A.P.J. कलाम आजाद

रामेश्वर के लाड़ले कलाम,
दुनिया कर रही तुझे सलाम,
मानते तुम गुणवान थे
वैज्ञानिक थे तुम राष्ट्रपति थे
देश के तुम दीपक थे ।।
जन्म दिया जिस जननी ने
धन्य थी वह अमीना जननी
धन्य थी वह पुण्य धरा
जहां जन्मे मेंधावी कलाम
बहुमुखी प्रतिभा के धनी
हिंदुस्तान आज रो रहा है
वापिस आ जाओ लाडले कलाम…
दुनिया कर रही तुझे सलाम…
सैर कर लो भले ही दुनिया की
पर कई ना मिलेगी ऐसी हस्ती
राष्ट्रपति होकर भी थे महान
वैज्ञानिकों कर पीते महान
अद्भुत थी वो महान हस्ती
मिसाइल मैन कहती थी दुनिया
प्रतिभा आगे झुकती थी दुनिया
बालक, जवान, और बुड्ढे
सब के सब थे तुम्हारे प्यारे रामेश्वर के लाडले कलाम…
दुनिया कर रही तुझे सलाम…
चपरासी से राष्ट्रपति तक
शिक्षक से प्रधानमंत्री तक
तुम्हें चढ़ा रहे श्रद्धा सुमन
हिंदुस्तान आज दुखी है
बस वापस आओ तो सुखी
ज्ञान-विज्ञान थे माहीर
प्रतिभा से होती यह बात जाहिर
विज्ञान में कई किए कार्य
समाज में कई किए कार्य
परमाणु बम और एटम बम
परीक्षण किया अनेक बार
पहचान दिलाई दुनिया में
कि हिंदुस्तान भी ताकतवर है बोल रही दुनिया तुम्हें महान थी यह हस्ती
नमन कर रही दुनिया तुम्हें अमर रहेगी यह हस्ती
शिलांग देश में पधारे थे
सम्मेलन में तुम पधारे थे
व्याख्यान तुम दे रहे थे
जनता संबोधित कर रहे थे
क्या किया यह खुदा ने
व्याख्यान देते तुम्हें गिरा दिया
क्या किया यह खुदा ने
जलते दीपक को बुझा दिया
विलाप कर रहे देश के बच्चे
लगते थे तुम उनको अच्छे
मिसाइल मैन के साथ तुम
महान शिक्षक भी थे तुम
राष्ट्र के निर्माता थे तुम
रामेश्वर के लाडले कलाम…
दुनिया कर रही तुझे सलाम…
शौक लहर हैं आज देश में
खो गई वह महान हस्ती
रामेश्वर के लाडले कलाम…
दुनिया कर रही तुझे सलाम…

केवल बोमणियां
बावतरा सायला (जालौर)343022
Mob. 9587895057

Loading...