Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
7 Feb 2022 · 1 min read

हार-जीत

यह हार भी एक जीत है,
यह जीत भी एक हार हैं,
मान या ना मान तू,
यह जीवन का ही असरार है |

जो है हार गया वो,
फिर भी हार है नहीं, मान रहा वो
इसी इसरार पर है टिकी
हार-जीत का असरार है |

जो है जीत गया वो,
फिर भी है नहीं मन में संतुष्टि वो,
और काबिलियत भी नहीं, आ रहा वो
इसी भँवर में, फँसकर वो
हार जाता है, जीतकर भी वो |

Loading...