Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
5 Feb 2022 · 1 min read

तस्वीरें कभी सच कहां बोलती हैं

तस्वीरों से खुशी झलकती
दिखती है पर
तस्वीरें कभी सच कहां बोलती हैं
यह रंगीन दिखती हैं पर
होती हैं एक फोटो की निगेटिव की तरह ही
श्वेत और श्याम
तस्वीर में जो बंदा मुस्कुराता दिख रहा है
वह दरअसल दूसरों को रुलाने वाला और
खुद भी जार जार रोने वालों में से है
यह जिन रिश्तों के बीच लग रहा
खुश
असल जिंदगी में उन्ही रिश्तों को
चोट पहुंचाता है
उनकी भावनाओं से खेलता है
उन्हें तकलीफ पहुंचाता है
दूर से दिखती हर चमकती चीज
सोना नहीं होती
पास जाकर कभी आजमाकर देखना
पत्थर होती है
फूल खुद के लिए कोमल होता है लेकिन
कई बार दूसरों को कांटा चुभाने में जरा
नहीं हिचकता
जिन्हें कोई भाव नहीं दिया जाना चाहिए
लोग अक्सर उन्हें आसमान पर बिठाते हैं
और
जिन्हें पूजना चाहिए एक भगवान सा
उन्हें पत्थर मार मार कर अपनी जिंदगी से
भगाते हैं
एक इंसान होता है और उसके
रूप अनेक
तस्वीर केवल किसी के चेहरे की
भाव भंगिमाओं भर को
दिखा सकती है
होठों पर फैली किसी की
मुस्कुराहट को
किसी के मन के भावों को
पढ़ने का भी कोई कैमरा
बने या
कोई जरिया हो तो
बात बने।

मीनल
सुपुत्री श्री प्रमोद कुमार
इंडियन डाईकास्टिंग इंडस्ट्रीज
सासनी गेट, आगरा रोड
अलीगढ़ (उ.प्र.) – 202001

Loading...