Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
3 Feb 2022 · 1 min read

इस तरह वो मुझको पराया करती है

इस तरह वो मुझको पराया करती है
मिलन का वक्त बातों में जाया करती है

समंदर तो जानता है सीमाएं अपनी
बाढ तो नदीयों में आया करती है

जिंदगी खुद को मेरी सास समझने लगी है
रोज चार बातें सुनाया करती है

उसके और उसके रिश्ते में अब क्या बाकी है
वो उसे भइया कहके बुलाया करती है

प्रेम , प्यार , लव , इश्क़ , मुहब्बत और बाकी सब
नही यार वो मुझे गणित समझाया करती है

बर्फ़बारी की तरह जब आती हैं आफतें हयात में
तनहा लोगों को मांओं की दुआएं बचाया करती है

Loading...