Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
2 Feb 2022 · 1 min read

गीत

हम भारत मां के वीर सपूत है।
हमको तुम ना आजमाओ।।
हम वीर शहीदों की आन है।
हमको तुम ना फरमाओ।

नही झूकेंगे नहीं डरेंगे।
हमको तुम ना सुलझाओ।।
नही हारेंगे नही डरेंगे।
हमको तुम ना डराओ।।

रह रह कर मस्तक डोला है।
हमको तुम ना आजमाओ।।
हम भारत मां के लिए लड़े।
हमको तुम ना फरमाओ।।
कवि
प्रवीण पंड्या गांव बस्सी, जिला डुंगरपुर, ब्लॉक दोवडा, राज्य राजस्थान
पिन 314036
मोबाइल 9799808480

Loading...