Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
29 Jan 2022 · 1 min read

न समय कम न काम ज्यादा

न समय कम न काम ज्यादा
**********************
समय का रोना नहीं रो रहा हूँ
बस ईमानदारी से बयां करता हूँ,
जीने की फिक्र नहीं है मुझे
जिंदा रहने के रास्ते तलाशता हूँ।
जाने क्यूं लगता है मुझे आजकल
संकेत मिल रहा है बार बार हर पल
समय कम है काम बहुत ज्यादा
डरता नहीं बस डगमगा रहा हूँ।
समय का क्या वो तो जन्म से ही
कम ही कम हर पल होता रहा है,
मैं नहीं डरता कल मरुँ या आज
मेरी ख्वाहिश मुझे बस आज मरना है।
चाहकर भी मेरे समय नहीं रुकेगा
मौत तो अपने समय पर ही आयेगी
समय कितना भी मिल जायेगा
फिर भी काम न पूरा हो पायेगा।
बस कोशिश यही करना मुझको
जो कर सकता हूँ करते ही रहना है,
जीने मरने की फिक्र नहीं मुझको
बस मरकर भी जिंदा ही रहना है।
समय कम ज्यादा में न उलझना मुझे
बस अपने कर्म करते जाना है मुझे
काम पूरा होगा या शेष रह जायेगा
यह सोचकर नहीं रुकना है मुझे ।
न समय कम है न ही काम ज्यादा
समय जो हमारा वो हमारा रहेगा
बस इतने ही समय में मेरे दोस्तों
इतिहास बनना और बनाना है मुझे।

सुधीर श्रीवास्तव
गोण्डा, उ.प्र.
8115285921
©मौलिक, स्वरचित

Loading...